Posts

Showing posts from October, 2021

Some Important fect About Hydrogen (हाइड्रोजन की खोज किसने गई?? Hydrogen क्या है? What is hydrogen energy. hydrozen को हसिल करने का तरीका -)

Image
" Antoni levosier ने इसे हाइड्रोजन नाम दिया क्योंकि यह पानी  बनाने के लिए ऑक्सीजन के साथ मिलकर बनता है। यह नाम दो ग्रीक शब्दों से बना है। हाइड्रा का अर्थ है पानी और जीन का अर्थ है उत्पादक अर्थात्  पानी का उत्पादक। " आप सभी ने कक्षा एक से कक्षा बारह  तक कही भि  हाइड्रोजन के बारे में सुना या पढ़ा होगा क्योंकि हाइड्रोजन रासायनिक विज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि  हाइड्रोजन की खोज किसने गई?? Hydrogen क्या है?  हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्व है। इसका चिन्ह( H) तथा परमाणु क्रमांक (1) है। इसका आणविक द्रव्यमान (1.00784u )है। यह आवर्त सारणी के अनुसार सबसे हल्का तत्व है। यह एक रंगहीन और गंधहीन गैस है। यह द्विपरमाणुक अणुओं से बनी अत्यधिक ज्वलनशील गैस है। चिकित्सा में, हाइड्रोजन का उपयोग रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। जब हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में ऑक्सीजन के साथ जलाया जाता है, तो पानी बनता है। प्रत्येक हाइड्रोजन अणु दो हाइड्रोजन परमाणुओं से बना होता है। हाइड्रोजन की खोज किसने की थी और कब? कैसे की ? हाइड्रोजन की खोज का श्रेय हेन्रि कवेन्दिस् को दिया जा