नशा मुक्ति एवं सामाजिक सरोकार पर निबंध

नशा मुक्ति एवं सामाजिक सरोकार नशाखोरी हमारे समाज में एक बहुत बड़ी समस्या है । या ना हमारे सिर्फ समाज की बल्कि पूरी मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है । इस समस्या ने हमें बहुत ही गहराई तक घेर रखा है ,बहुत ही बड़ी संख्या में लोग इस नशे की बीमारी से ग्रस्त हैं। दुनिया भर में लोग नशे को अपना फैशन बना कर बैठे हुए हैं, अब यह नशा लोग फैशन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे भारतीय समाज में पश्चिमी देशों की नकल करते हुए नशे को अपना फैशन बनाने की होड़ हो रही है ।ऐसी स्थिति में नशा मुक्ति हमारे देश के लिए सामाजिक सरोकार का वह साबित होता है। सामाजिक सरोकार से मतलब है समाज से जुड़कर ,समाज में घुलकर ,समाज के नजदीक से जानकर ,समाज में सुधार लाने की कोशिश करना नशा एक बहुत बड़ी समस्या है इससे निजात पाकर हम अपने समाज को खुशहाल बना सकते हैं ,कई सारे अपराध पररोक लगा सकते हैं। प्रस्तावना :- नशाखोरी भारतीय समाज में बड़ी समस्या बन चुकी है, अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं ,जिसका परिणाम उन्हें एक दिन नशे का गुलाम बना देता है। ह्रदय की पवित...