आगरा अगर शॉपिंग के मूड से आए है तो इन बाजारों को जरूर धूमें । ये आपकी शॉपिंग यादगार बना देंगे।
धार्मिक नगरी आगरा में जितने आकर्षक पर्यटक स्थल हैं उतने ही आकर्षक है यहां के मार्केट्स जो आप का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींच लेंगे यहां पर सभी मार्केट एक दूसरे से सटी हुए है। अगर आप आगरा घूमने आए हैं और आपने आगरा के मार्केट को नहीं घूमा है तो फिर आप कुछ छोड कर जा रहे हो । हां बिल्कुल आगरा की मार्केट खूबसूरती देखते बनती है आगरा का सिंधी बाजार बाजार काफी लुभावनी जगह है यहाँ पर बिकने वाली हर चीज आपको आकर्षित करेगा आप कभी आगरा आए तो यह बाजार एक बार जरूर घूमे यहां सबसे आकर्षक है सिंधी बाजार। दरेसी बाजार जो काफी प्राचीन है। Daresi market आज भले ही दरेसी नंबर एक काफी व्यवस्थित और पक्की दुकानों वाला बाजार दिखाई देता हो, लेकिन यह हमेशा से ऐसा नहीं था। इस बाजार की जगह कभी ऊबड़-खाबड़ टीले और झाड़ियां हुआ करतीं थी। मनकामेश्वर मंदिर और आगरा फोर्ट स्टेशन के नजदीक होने के कारण यहां हलचल रहती थी, लेकिन जगह खाली थी। इस कारण पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए सिंधी समाज के लोगों ने इस जमीन को अ...