Posts

Showing posts from 2022

कारगिल को वापिस पा लिया

Image
संतरी ये  सर जमी   संतरी गगन हुआ  माँ भारती के स्वाभिमान को रक्त दे बचा लिया  कुछ मौत से भी लड गए  कुछ ने गले लगा लिया  खदेड के अरि दल को सर जमीं को वापस पा लिया रणबांकुरो के शौर्य ने कारगिल को वापस ला दिया ना जाने कौन है वो लाल देवदूत जान पडते है  वरना प्रकृति के नियम किसके लिए बदलते है शून्य से नीचे तापमान पर जमने लगता है खून जहां  चटखने लगती हैं हड्डी शिथिल पड जाती हैं पेशियां उस _48° ठंड मे जो राइफल्स टांग के निकल पडे  18000फीट ऊंचाई को फतह करने चल पडे  मां भारती की शान पर अरि दल से जाकर भिड गये  नाकाम कर शत्रु की  चाल फहरा दिया तिरंगा है  इस देश की फिजाओं मे उनकी जांबाजी जिंदा है  हर शब्द छोटा पड गया  प्रसंशा मैं उनकी क्या करुं वीरता को उनकी बस सलाम करती जाती हूं मां भारती के भाल को केसरी रंग में रंगा  उनकी शहादतों पे फक्र से नमन करना चाहती हूँ ।

आज के युग की नारी poem by lovely mahaur....

Image
  आज के युग की नारी हूं  हां स्वतंत्र हूं समाज में विचार व्यक्त करने को,  हर क्षेत्र में बराबरी का भागीदार बनने को  ,  न जाने कितनी बार हार कर बड़ी हूं जीत की तरफ,  संपूर्ण जीत के लिए कभी लडूं न जाने कब तलक । जकड़े हुए थे जो मुझे तोड़ दी वह बेड़ियां,  पकड़े हुए थे जो मुझे छोड़ दी वो रीतियां,  वजूद की तलाश में बदल गई हूं आज मैं,  गढी है थोड़ी कामयाबी पर हूं थोड़ी निराश हूं मैं,  न चाहूंगी कहे कोई मैं अबला बेचारी हूं,  मैं भारत का भाग्य गढुंगी   मैं आज के युग में नारी हूं। होती हैं चर्चा मर्यादा पर मैं उस समाज में रहती हूं, राम सिया का वर्णन करके एक कथा  आपसे कहती हूं, जब सीता के पावन चरित्र पर कुछ पापी उंगली उठा रहे थे , तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम रक्षा नारी कि नहीं कर पा रहे थे,  संतान जैसी प्रजा ने मां के आंचल पर दाग लगाया था,  तो रखने सम्मान नारी का जिंदा सीता ने खुद संकल्प उठाया था,  स्वाभिमान बचाया नारी का श्रीराम का साथ भी छोड़ दिया,  रिश्ते नाते बंधन सारे मन मार के सब को तोड़ दिया,  ...

कवि ही जानता है भला क्या राज है कविता

Image
1 पंछी की उड़ानों से उड़ाने उसकी ऊंची है जहां पंछी  भी ना पहुंचे वहां पर भी वह पहुंची है पंछी के सहारे से दिया पैगाम है कविता सकल संसार के संघर्ष का परिणाम है कविता। 2 ज्योति भी न कर पाए रोशनी इस कदर कर दे अंधेरों से निकलकर के उजाला मन तलक कर दें उस की रोशनी को रोशनी, भला क्या ही समझेगी अंधेरों को मिटा के रोशनी का पैगाम है कविता। जीवन में नये प्रकाश का संचार है कविता. कभी लहरें हैं सागर की कभी तूफान बन कर के मुसाफिर की तरह चलती कभी एहसास बनकर के अकेले राहों में चलने का साहस रखती है हरदम तले में सागरों के हैं कभी कभी पर्वत की चोटी पे सूरज चंद तारों को सकल ब्रह्माण्ड को कहती  कल्पनाओं का विचारो से हुआ सदभाव है कविता .  3    किसी के प्रेम का सागर,किसी के स्नेह की सरिता  किसी के सब्र की गंगा किसी संघर्ष की गाथा  कभी मां की मोहब्बत को पिता के प्यार को कहती  रहस्यों का अनूठा सा कोई भंडार है कविता । 3 किसी के शौर्य को कहती,किसी पर गर्व करती है  न जाने कब कहां पर क्या कविता संघर्ष करती है । सकल संसार को कुछ चंद शब्दों में समेटे जो हृदय  एहस...

मै आज के युग की नारी हूँ

मै आज के युग की नारी हूँ